गुरुवार, 9 जून 2016

Udta Punjab उड़ता पंजाब

मानिए या न मानिए, मुझे नहीं पता ड्रग कितना फैला है पंजाब में लेकिन इतना जरूर पता है कि मेरे इतने सारे पंजाबी दोस्त में कोई सेवन नहीं करता; न ही कभी किसी ने ऐसी कोई कहानी ही बताई। हाँ ऐसा भी नहीं होगा कि ऐसी कोई समस्या न हो।
लेकिन ऐसी फ़िल्मी विवाद का अगर सबसे ज्यादा टारगेट रहा है तो वो है बिहार। कभी ऐसे ही किसी कानूनी समस्याओं को लेकर बिहार पर एक फ़िल्म बन गई और देखते ही देखते इतने सारे फिल्मो में बिहार को गया गुजरा दिखा दिया गया।
मुझे नहीं पता कि बिहार से कितने मज़दूरों का पलायन दक्षिणी भारत होता है लेकिन उनकी कोई भी डब्ब किया हुआ फ़िल्म देखिये तो मज़दूर और गुंडे सब बिहारी ही होते हैं। अब जाकर कुछ फिल्में बनना शुरू हुई जो बिहार के दूसरे पहलु को दिखता हो।
कहीं ये हाल पंजाब का न हो कि नशा का टैग जुड़ जाए। इतना तो जरूर है कि इससे समस्या तो ख़त्म नहीं होनेवाली।

PS: इससे ये कतई जस्टिफाई नहीं होता कि सेंसर बोर्ड ने सही किया है। ये बस एक दूसरा पहलु है जो मन में आया तो लिख लिख दिया।

#UdtaPunjab

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें